sachi bate status in hindi सच्ची बातें
[1]
बुलंदियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी,
लेकिन दुसरो को रौदने का हुनर कहा से लाता।
[2]
हर रोज इतना मुस्कुराया करो की,
गम भी कहे यार मै गलती से आ गया क्या।
[3]
कुछ जख्म सदियों बाद भी ताजा रहते है,
वक्त के पास हर मर्ज की दवा नहीं होती।
[4]
कोशिश तो सब करते है लेकिन सब को हासिल ताज नहीं होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकीन राजपूत वाला अंदाज नहीं होता।
[5]
रूह के रिश्ते की ये गहराइया तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाए दोस्तों,
जब मुसीबत सर पे आ जाए तो याद आती है माँ।
कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की,
अच्छे कपडे तो बेजान पुतले को भी पहनाये जाते है।
[7]
जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार बार आसानी से प्यार नहीं मिलता,
जो पास है उसे संभाल कर रखो,
खोने के बाद वह दुबारा नहीं मिलता।
[8]
जिस दिन तुम किसी दूसरे की बहेन की इज्जत के लिए लड़ोगे,
बस उसी दिन तुम्हारी बहेन अपने आप सुरक्षित हो जाएगी।
[9]
अगर कसमे सच्ची होती तो सबसे पहले खुदा मरता।
[10]
जिंदगी जीने के लिए बनी थी,
मैंने इन्तजार में गुजार दी।
[11]
जब किसी को खोने की नोबत आती है,
तभी पाने की कीमत समझ आती है।
[12]
मेरा क्या हॉल है तेरे बिना कभी देख तो ले,
मै जी रहा हु तेरा भूला हुआ वादा बनकर।
[13]
जिंदगी नहीं रूकती किसी के चले जाने से,
लेकिन कुछ हद तक जीने का अंदाज बदल जाता है।
[14]
आज रोटी के पीछे भागता हु तो याद आता है,
मुझे रोटी खिलाने के लिए कभी माँ मेरे पीछे भागती थी।
[15]
जहाँ में कुछ सवाल जिंदगी ने ऐसे भी छोड़े है,
जिनका जवाब हमारे पास शिर्फ़ ख़ामोशी है।
[16]
कभी कभी अच्छे लोगो से भी गलतियाँ हो जाती हैं,
इसका मतलब ये नहीं वो बुरे है,
बल्कि इसका मतलब ये है की वो इंसान है।
[17]
मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो मरने से क्या होगा।
[18]
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है।
[19]
हक मिलता नहीं लिया जाता है,आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है,
नमन उस देश प्रेमियो को जो देश की आजादी की जंग के लिए जाने जाते है!
[20]
मुकद्दर की लिखावट का एक एसा भी फायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालों का दुगना फायदा हो।
[21]
भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हे साहब
कैसी गुजारी है रात ये ना पूछो तो अच्छा है।
[22]
हर रिश्ते मे विश्वाश रहने दो जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यहीं तो अंदाज है जिंदगी जीने का न खुद रहो उदास और न दूसरों को रहने दो।
[23]
छोटी छोटी खुशियाँ ही जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है वह तो हर पल बदलती रहती है।
[24]
वो कहते है की पिया ना करो लिवर बिगड़ जाएगा,
उन नादानों को ये नहीं पता की ये बिगड़ी जिंदगी बना देती है।
[25]
इंसानों की इस दुनिया मे बस यही तो एक रोना है
जज़्बात अपने हो तो जज़्बात और दूसरों के हो तो खिलौना है।
[26]
जरूरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा है
जिनमे इंसानियत नहीं है वो भी तो मुर्दा ही है।
[27]
जिंदगी इतनी भी मुश्किल तो नहीं होती
आदमी इससे उलझ के उसे मुसकिल बहा देता है।
[28]
जीना है तो हसकर जीना सीख लो यारो
मिलती नहीं रोशनी अपना दिल जलाने के लिए।
[29]
जिंदगी एक आईने की तरह है
ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे।
[30]
अजीब दशता है जिंदगी की जीत जाओ तो कई अपने छूट जाते है,
और हर जाओ तो अपने ही छोड़ जाते है।
[31]
जिंदगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते है
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते है।
sachi bate status in hindi सच्ची बातें
0 coment�rios: