आज हम आपके साथ share करने जा रहे है Sachi bate pic in hindi सच्ची बाते with फोटो।
[1]
एक सबेरा था जब हँसकर उठते थे हम
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
[2]
बदलते तो इंसान है
वक्त तो एक बहाना है।
[3]
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई घर के अगन में दिवार न कर।
[4]
जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर भी नाचता है।
[5]
न किस्सों से और न किश्तों से,
ये जिंदगी बनती है कुछ रिश्तो से।
[6]
इससे बड़ी democracy क्या होगी,
अपने देश में ज्यादातर सरकारी अफसर
खुद को प्रधानमंत्री समझते है।
[7]
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्बाद करते जा रही है।
[8]
जरा सी आहट से वो जाग जाता है रातो में,
खुदा अगर बेटी दे गरीब को तो दरवाजा भी दे।
[9]
जिंदगी में दो शब्द कहने में काफी मुश्किल होता है।,
पहली बात किसी अजनबी से हेलो और आखरी बार किसी अपने से अलबिदा।
[10]
मेरा दर्द किसी के हसने की वजह जरुर बन सकता है,
लेकिन मेरी हंसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए।
[11]
ये जो नरम दिल लोग होते है ना
ये लोग गुस्से में भी रोने लगते है।
[12]
दुनिया में सब मतलबी होते है कोई किसी का नहीं होता है।
[13]
-जिम्मेदारियां मजबूर कर देती है अपना गाव छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में जीना नहीं चाहता।
जिंदगी एक बार ही सही लेकिन ऐसे शक्श से जरुर मिलवाती है,
जिसके साथ हम अपना सबकुछ बाँट लेना चाहते है।
[15]
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं।
[16]
गाव में छोड़ आये हजार गज की बुजुर्गो की हवेली,
वो शहर में सौ गज में रहने को खुद की तरक्की कहते है।
[17]
चेहरा बता रहा था की मारा है भूख ने,
और लोग कह रहे थे की कुछ खा के मारा है।
[18]
सफ़र जिंदगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तलाश है,
किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं,
और जिसके पास राह है तो मंजिल नहीं।
[19]
पहचान कफ़न से नहीं होती है दोस्तों,
लाश के पीछे काफिला बयाँ कर देता है
की रुतवा किस हस्ती का है।
[20]
धुएं की तरह उड़ना सीखिए
जलना तो लोग भी सीख जाते है।
[21]
वक्त बड़ा अजीब होता है,इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
[22]
ए उम्र कुछ कहा मैंने पर शायद तूने सुना नहीं,
तू छीन सकती है बचपन मेरा पर बचपना नहीं।
[23]
सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है लोग,
तारीफ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग।
[24]
पर क्या लगे की घोंसले से उड़ गए सभी,
माँ फिर अकेली रह गयी बच्चे को पाल कर।
[25]
जिंदगी सभी के लिए वही है, फर्क शिर्फ़ इतना है कोई दिल से जी रहा है
और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।
[26]
कान के कच्चे कुछ लोग
अपनी उन गलतियों के लिए नाराज रहते है,
जो आपने कभी की ही नहीं।
[27]
जिंदगी लोगो से प्रेम करने, उनकी सेवा करने,
उन्हें सशक्त बनाने
और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है।
[28]
दो पल की जिंदगी है इन्हें जीने के शिर्फ़ दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।
[29]
मीठी बाते ना कर ये नादान परिंदे,
इंसान सुन लेगा तो पिंजरा ले आएगा।
[30]
इंसानों की बस्ती में रहता हु साहेब,
कौन कहता है की मै खतरों का खिलाडी नहीं।
[31]
हम जो मिल जाते है आसानी से,
लोग समझते है की बेकार है हम।
0 coment�rios: